<p>कुशीनगर. हाटा थाना इलाके में पुलिस व बदमाशों के बीच सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामिया को पकड़ा गया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार बदमाश चर्चित कैश वैन लूटकांड में वांछित था। मुठभेड़ में बदमाश के अलावा स्वाट टीम प्रभारी को भी गोली लगी है। जबकि, अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहे। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश डाल रही हैं। </p>
